खैरथल: मातोर गांव के कुएं में मिले पशु अवशेष, गोकशी की आशंका से क्षेत्र में तनाव

Update: 2026-01-18 15:19 GMT


​खैरथल (अलवर): जिला खैरथल के मातोर गांव में एक्सप्रेस-वे के पास स्थित एक खाली कुएं में पशु अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। अवशेषों की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने गोकशी की गंभीर आशंका जताई है।

​पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

​मामले की जानकारी मिलने पर शनिवार शाम किसान पंचायत के अध्यक्ष कृष्णा चौधरी अपनी टीम के साथ खैरथल थाने पहुंचे थे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और युवाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिससे संगठनों में रोष फैल गया। इसके विरोध में रविवार सुबह बड़ी संख्या में युवा और पदाधिकारी थाने पहुंचे और अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जाहिर की।

​कुएं से निकले अवशेष, अध्यक्ष खुद उतरे नीचे

​पुलिस की प्रारंभिक जांच में जब कुएं में कुछ नहीं मिलने की बात कही गई, तो किसान पंचायत अध्यक्ष कृष्णा चौधरी स्वयं कुएं में उतरे। तलाशी के दौरान उन्हें एक कट्टे में पशु का सिर, दो जबड़े, एक सींग और दांत सहित अन्य अवशेष मिले। इन अवशेषों के बाहर आने पर पुलिस ने उन्हें जब्त किया और जांच का आश्वासन दिया।

​गोकशी की घटनाओं पर रोष

​मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे पहले अगवानी गांव में भी इसी तरह अवशेष मिले थे। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान मातोर सरपंच महेंद्र चौधरी सहित कई युवा और ग्रामीण मौजूद रहे।

​ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और कानून व्यवस्था से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर - भीलवाड़ा हलचल।

Similar News