SIR फर्जीवाड़ा मामला: कांग्रेस जाएगी अदालत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार और अधिकारियों को घेरा
अलवर: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एसआईआर (SIR) मामले में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। अलवर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जूली ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखे हमले किए।
बीजेपी ने अपनी आफत अधिकारियों पर डाली
टीकाराम जूली ने कहा कि इस पूरे फर्जीवाड़े में बीजेपी का नाम सामने आ रहा है, लेकिन जैसे ही बीजेपी के फंसने की नौबत आई, उन्होंने सारा दोष अधिकारियों पर मढ़ दिया। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे समझ लें कि बीजेपी काम निकलने के बाद किसी का सहयोग नहीं करती है।
आपत्तियों की सत्यता पर उठाए सवाल
अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए जूली ने आश्चर्य जताया कि आखिर 20,000 आपत्तियां कहां से और कैसे आई? उन्होंने सवाल किया कि ये आपत्तियां डाक से आई हैं, कोरियर से आई हैं या व्यक्तिगत रूप से दी गई हैं। जूली ने कहा कि कई फॉर्म ऐसे मिले हैं जो इंग्लिश में भरे गए हैं लेकिन नीचे अंगूठा लगाया गया है, जो स्पष्ट रूप से फर्जीवाड़े की ओर इशारा करता है।
अदालत में दी जाएगी चुनौती
जूली ने स्पष्ट किया कि बीजेपी की इस मंशा को किसी भी हाल में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। कल एसआईआर प्रक्रिया का अंतिम दिन है, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और मामले को कोर्ट में ले जाया जाएगा।
ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और कानून व्यवस्था से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर - भीलवाड़ा हलचल।
