राजस्थान बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी 12व्फ्रवरी से शुरू होगी परीक्षा
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होगी और कुल 17 दिन चलेगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 11 मार्च तक होगी, जो 28 दिन तक चलेगी।
बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि परीक्षा के दौरान कुल 6 दिन की छुट्टियां होंगी। इसमें चार रविवार और दो दिन होली व धुलंडी की छुट्टियां शामिल हैं।
कुल 19,86,422 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। दसवीं में 10,68,610, 12वीं में 9,05,572 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय के 4,123 और प्रवेशिका के 7,817 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 6,193 केंद्र बनाए गए हैं।
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
सचिव गजेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा के पेपर पुलिस थानों और चौकियों में रखे जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सीसीटीवी निगरानी भी की जाएगी। करीब 15 जिले संवेदनशील और अति-संवेदनशील घोषित किए गए हैं, जिनमें 51 केंद्र विशेष निगरानी में रहेंगे। इस बार कॉपियों की जांच जल्दी की जाएगी ताकि रिजल्ट समय पर घोषित हो सके।
10वीं का टाइम टेबल
12 फरवरी: अंग्रेजी
14 फरवरी: ऑटोमोटिव/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी/टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी/निजी सुरक्षा/एपेरल मेड-अप्स/इलेक्ट्रॉनिक्स/कृषि/प्लम्बर/टेलिकॉम/बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एण्ड इंश्योरेंस/कंस्ट्रक्शन/फूड प्रोसेसिंग
17 फरवरी: सामाजिक विज्ञान
19 फरवरी: हिंदी
21 फरवरी: विज्ञान
24 फरवरी: संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्र)
26 फरवरी: तृतीय भाषा (संस्कृत/उर्दू/गुजराती/सिन्धी/पंजाबी)
28 फरवरी: संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्र)
यह टाइम टेबल छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा और उन्हें अपनी रणनीति बनाने का अवसर देगा।
