कोटा |जिले में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र की नहर में डूबने से मौत हो गई। छात्र नहर में हाथ-मुंह धोने गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। शुक्रवार को नगर निगम के गोताखोरों की टीम ने छात्र के शव को नहर से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। साथ ही पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।
कुन्हाड़ी थाना अधिकारी मांगीलाल यादव ने बताया कि मृतक छात्र लोकेश कुमार जयपुर का निवासी था, जो कि कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई, वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्र लोकेश पहले कोचिंग में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था लेकिन अभी हॉस्टल में रहकर सेल्फ स्टडी कर रहा था।
गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि यह हादसा गुरुवार देर शाम को सामने आया। उस दौरान सूचना मिलते ही नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अंधेरा होने और पानी का बहाव तेज होने की वजह से छात्र का कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार को फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नहर का पानी अस्थाई रूप से बंद करवाया गया। इसके बाद घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर छात्र का शव मिला, जिसे नहर से बाहर निकाल कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
सामने यह भी आया है कि छात्र लोकेश अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। इस दौरान नान्ता पुलिया के पास लोकेश ने स्कूटर रुकवाया और नहर में हाथ धोने के लिए उतर गया, तभी उसका पैर फिसला और वह पानी में गिर गया। छात्र लोकेश नागौर निवासी एक छात्र के साथ पीजी में रह रहा था, वहीं उनके साथ रहने वाला एक अन्य छात्र बिहार का रहने वाला है।