पाली। शुक्रवार शाम पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। निलंबित कर्मचारियों में दो हेड कॉन्स्टेबल और दो कॉन्स्टेबल शामिल हैं। यह कार्रवाई गंभीर शिकायत मिलने के बाद की गई है।जांच का जिम्मा ASP बाली चैनसिंह महेचा को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि देसूरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल और कॉन्स्टेबल बंशीलाल तथा सादड़ी थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामकेश और कॉन्स्टेबल नन्छूराम को निलंबित किया गया है। चारों के खिलाफ विभागीय जांच जारी है।ASP विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि चारों पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी में लापरवाही बरती, जिसका फायदा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले जोधपुर निवासी युवक धीरेन्द्र को हुआ। शिकायत मिलने के बाद उनकी जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित किया गया।