उदयपुर, । शहरी समस्या समाधान सेवा शिविर 2025 के तहत उदयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में कैंप आयोजित कर आम जन को राहत प्रदान की गई। यूडीए आयुक्त आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि शिविर के दौरान 100 आवेदकों को पट्टे और चार को फ्री होल्ड पट्टे जारी किए गए। शिविर के दौरान भवन मानचित्र के 6 प्रकरण, नाम हस्तांतरण के 40 प्रकरण और स्ट्रीट लाइट सहित अन्य 66 प्रकरण निस्तारित किए गए। इस अवसर पर 46 आवंटन पत्र भी प्रदान किए गए।
जैन ने बताया कि शिविर के दौरान यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर एवं अन्य अधिकारियों ने आमजन से संवाद किया और संबंधितों को निस्तारण संबंधी निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उ