कच्ची बस्ती वासियों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला कलेक्टर को लिखा पत्र दिये निर्देश

Update: 2025-12-19 16:50 GMT

 

उदयपुर, । सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में  ज्ञान प्रकाश गुप्ता जिला एवं सैशन न्यायाधीश ( अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) उदयपुर के निर्देशो के क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप शर्मा द्वारा रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित कच्ची बस्ती में जन कल्याणकारी हेतु न्याय आपके द्वार जागरूकता शिविर आयोजित किया गया ।

एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित कच्ची बस्ती में जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नाल्सा योजनाओं के तहत शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर के दौरान आवासित बस्ती की महिलाओं ने बताया की बस्ती में एक भी सुलभ शौचालय नहीं है जिससे उन्हे खुले में शौच करने जाता पडता है। अधिकांश परिवार कई वर्षां से आवासित है फिर भी उनके राशन कार्ड नहीं बनने के कारण उन्हे रसद विभाग की योजनाओ एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहे है। कच्ची बस्ती के अधिकांश बच्चे विद्यालय में प्रवेशित नहीं है। महिलाओं ने अवगत कराया है कि मजदूरी का कार्य करने के बावजूद भी मजदूर कार्ड बने हुए नहीं है।

इस संबंध में जिला कलेक्टर उदयपुर को पत्र प्रेषित किया जाकर निर्देश प्रदान किये गए। कि सिटी रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित कच्ची बस्तीवासियों की समस्याओं का समाधान किया जाकर 05 जनवरी 2026 तक पालना रिपोर्ट प्रेषित करावे।

Similar News