पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण 23 से 27 दिसंबर तक
उदयपुर, 19 दिसंबर। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं मापतोल परीक्षा के पश्चात अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि चयन सूची के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन, बायोमैट्रिक सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण 23 से 27 दिसंबर तक रिजर्व पुलिस लाइन उदयपुर में होंगे। गोयल ने चयनित अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित अन्य दस्तावेज और 10 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ लेकर निर्धारित दिनांक को रिजर्व पुलिस लाइन में प्रातः10 बजे उपस्थित हों। चयनित अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा रिजर्व पुलिस लाइन में नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है। भर्ती में कांस्टेबल सामान्य नॉन टीएसपी 385, कांस्टेबल चालक नॉन टीएसपी 17 तथा कांस्टेबल सामान्य टीएसपी के 88 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।