स्कूल की दीवार ढहने से मजदूर दबे, 3 की मौत

By :  prem kumar
Update: 2024-11-28 08:21 GMT

जालोर जिले के सायला क्षेत्र में स्कूल की दीवार ढहने से मजदूर दब गए। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है।

पुलिस ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोषाना में कमरा निर्माण का कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक ही दीवार ढह गई और मजदूर उसके नीचे दब गए। दीवार ढहने से 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों ने मलबे में दबे सभी मजदूरों को बाहर निकाला। हालांकि तीन मजदूरों की जान नहीं बचाई जा सकी। सभी श्रमिक बाड़मेर जिले के बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी जालोर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई थी। यह हादसा पलादर सरहद में नेशनल हाईवे-68ए पर ट्रक की चपेट में आने से हुआ था। हादसे में तीनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें आईं थीं, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौका स्थल पर छोड़कर फरार हो गया।

Similar News