पहले सामूहिक विवाह को लेकर बैठक का भी हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-11-28 08:46 GMT

उदयपुर,  । श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की बैठक गुरुवार को सूरजपोल स्थित कार्यायल में राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से आगामी बसंती पंचमी 2 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले पहले नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। सामूहिक विवाह समारोह 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी निशुल्क करवाया जा रहा है। साथ ही महिलाओं को संगठन में अलग-अलग पद देकर जिम्मेदारियों सौंपी गई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी के निर्देशन में जय निमावत ने श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन महिला कार्यकारिणी का विस्तार किया। कंचन बाई खटीक को उदयपुर शहर महिला जिला महामंत्री, किरण कटारिया को उदयपुर शहर संगठन मंत्री, रीना खिंची को देहात जिला महामंत्री, विष्णु चंदेल को प्रदेश उपाध्यक्ष व बेबी कटारिया को शहर जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। बागड़ी ने कहां कि खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन को विश्वास है कि इन सभी पदाधिकारियों के नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा और सामाजिक कुरुतियों को समाप्त करने में अहम भुमिका रहेगी। इस दौरान नए कार्यकारिणी सदस्यों को मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा, तस्वीर देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की पूरी कार्यकारिणी टीम ने की बैठक सम्पन्न हुई। बागड़ी ने बताया कि नि:शुल्क सामूहिक विवाह को मूर्त रूप देने के लिए कई प्रकार की अलग-अलग समितियों का गठन कर अपने-अपने कार्यों की जिम्मेदारियों सौंपी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, जय निमावत, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सामरिया, महिला मण्डल की राष्ट्रीय महामंत्री पम्मी पहाडिय़ा, प्रदेशाध्यक्षा खुशी चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चौहान, देहता जिला उपाध्यक्ष राहुल बागड़ी, उपाध्यक्ष दिनेश चावला, विजय निमावत, दिनेश खटीक, लालचंद खटीक, करण खटीक, भेरूलाल चंदेल, महेन्द्र निमावत, विजय कुमार बागड़ी, माया खटीक, भावेश खटीक, राजेश खटीक, राजू चौहान, मयंक खटीक, प्रवीण खटीक, रोनक खटीक, राहुल चौहान सहित संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Similar News