डाइट में ई-कंटेंट निर्माण कार्यशाला में तैयार हो रही डिजिटल पाठ्य सामग्री*

By :  vijay
Update: 2024-11-27 14:34 GMT

उदयपुर,। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय ई-कंटेंट निर्माण कार्यशाला में डिजिटल पाठ्य सामग्री का निर्माण किया जा रहा है। डाइट प्रधानाचार्य डीईओ चंद्रशेखर जोशी के अनुसार संस्थान के शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग द्वारा प्रभागाध्यक्ष बीना कंवर राजपूत के संयोजन में आयोजित पांच दिवसीय ई-कंटेंट निर्माण कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा विज्ञान एवं सामाजिक विषय की पाठ्य सामग्री विद्यार्थियों की समझ के लिए दृश्य श्रव्य रूप में तैयार किया जा रहा है।

प्रभाग प्रभारी हरिदत्त शर्मा के अनुसार कार्यशाला में कक्षा छ: की विज्ञान विषय के वायु किससे बनी होती है ,पौधों को जाने, सजीव-विशेषताएं एवं आवास, विद्युत परिपथ, गति एवं दूरियों का मापन ,चुम्बकों द्वारा मनोरंजन ,पौधों को जानिए ,प्रकाश छाया एवं परावर्तन,भोजन के घटक, शरीर में गति इसी तरह कक्षा की सामाजिक विज्ञान में मानचित्र ,हमारा देश भारत,सौरमंडल में पृथ्वी ,पृथ्वी के प्रमुख परिमंडल गांव,शहर और व्यापार,राजस्थान एक परिचय,जल संसाधन एवं संरक्षण राजस्थान की प्रमुख नदियाँ,अक्षांश एवं देशांतर, गांव का प्रशासन ,पृथ्वी की गति आदि पाठों का ई-कंटेंट तैयार किया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि इस कार्य में संस्थान के लैब असिस्टेंट चिराग सेनानी के साथ साथ आरएससीईआरटी उदयपुर से तकनीकी सहयोग भी लिया जा रहा है। डाइट द्वारा तैयार इस ई-कंटेंट को आरएससीईआरटी स्तर पर जांच के उपरांत विभिन्न शैक्षिक पोर्टल व एप के माध्यम से विद्यार्थियों तक साझा किया जाएगा।

Similar News