राजस्थान के स्कूलों में पहली बार 6 दिसंबर को मनाया जाएगा शौर्य दिवस, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षा विभाग ने 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस दिवस के अवसर पर राज्यभर के सरकारी और निजी स्कूलों में पहली बार शौर्य दिवस मनाने के आदेश जारी किए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, वीरता, सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना बताया गया है।
शौर्य दिवस के तहत सभी स्कूलों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें भगवान राम के भजन और आरती शामिल होंगे। इसके साथ ही स्कूलों में निम्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी
शौर्य यात्रा
राम मंदिर आंदोलन और भारतीय संस्कृति पर प्रतियोगिताएं
चित्रकला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
योग व सूर्य नमस्कार
शौर्यगाथाओं का वाचन
विभाग ने कार्यक्रमों में विशेष अतिथियों को आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रशासन को विस्तृत गतिविधियों के साथ शौर्य दिवस मनाने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश भेज दिए हैं।
