जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित खोजावाला मोड के पास आज सुबह 12 बजे सड़क किनारे खड़ा तेजाब से भरा एक टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने पर टैंकर से तेजाब का रिसाव होने लगा। इस पर चालक ने शोर करना शुरू किया। लोगों ने पुलिस और दमकल को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक तरफ का रास्ता रोक दिया है। ट्रैफिक को एक मार्ग से निकाला जा रहा है। वहीं, दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर टैंकर पर पानी डाला।