अजमेर लूट कांड में बड़ी कार्रवाई, जांच अधिकारी एएसआई तेजाराम निलंबित

Update: 2025-12-29 10:01 GMT


अजमेर। क्रिश्चयनगंज थाना क्षेत्र में एक युवक से 23 लाख 39 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। लूट की राशि की बरामदगी में गड़बड़ी के आरोपों के चलते जांच अधिकारी एएसआई तेजाराम को पुलिस महानिरीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने मामले की गहन जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजयसिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही लूट कांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच का दायित्व प्रशिक्षु आईपीएस अजेय सिंह को सौंपा गया है।

यह मामला 2 दिसंबर 2025 का है। वैशाली नगर के चौरसियावास रोड स्थित कुट्टी की टाल के पीछे रहने वाले कमल पुत्र तीर्थदास ने क्रिश्चयनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि उसने गांधी गृह क्षेत्र में अपना मकान बेचा था। मकान की रकम देने के लिए वैशाली नगर के मालू गोदाम निवासी भरत ने उसे प्रेम प्रकाश आश्रम के पास बुलाया था।

राशि लेकर घर लौटते समय बाइक पर सवार तीन से चार युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया, मारपीट की और 23 लाख 39 हजार रुपये से भरी थैली लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने अजमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सुरेन्द्र चौधरी, सूरज चौधरी, खुशीराम चौधरी, दिलखुश मेघवंशी, देशराज जाट और राजेश जाट को गिरफ्तार किया था। अब लूट की रकम की बरामदगी और जांच में अनियमितताओं को लेकर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Similar News