सरपंच पति ने फर्म बनाकर पंचायत ठेके पर किया कब्जा, RTI से हुआ खुलासा

Update: 2025-12-29 10:53 GMT

उदयपुर । घासा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वारणी में सरपंच की पत्नी के पति ने अपने नाम की फर्म बनाकर पंचायत के कार्यों के ठेके ले लिए। नियम के अनुसार सरपंच के परिवार का कोई भी सदस्य पंचायत के ठेके नहीं ले सकता। यह मामला RTI के माध्यम से सामने आया है।

इस खुलासे के बाद RTI लगाने वाले रमेश और कुछ ग्रामीण आज पंचायत पहुंचे, लेकिन वहां दोपहर 12 बजे तक ताला लगा मिला। ग्राम सचिव सहित सभी कर्मचारी नदारद थे। ग्रामीणों ने कई बार सचिव राकेश यादव को फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाई। इसके बाद ग्रामीणों ने विकास अधिकारी शैलेंद्र खींची को फोन कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पति ने पत्नी के पद का फायदा उठाया: RTI एक्टिविस्ट

RTI एक्टिविस्ट रमेश जात ने बताया कि सरपंच भंवरी बाई के पति पृथ्वीराज गुर्जर ने अपनी फर्म से ठेके लिए। इसमें छोटे-बड़े कई कार्य कराने के नाम पर लाखों के ठेके दिए गए। कुछ जगह तो काम भी नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सरपंच पति सरकारी दस्तावेजों पर खुद हस्ताक्षर भी करते हैं और इनकी मनमानी जारी है। इस संबंध में शिकायत जिला परिषद CEO, SDM और विकास अधिकारी को भी की गई है।

कुबेर कंस्ट्रक्शन के माध्यम से लाखों के ठेके

सरपंच के पति ने कुबेर कंस्ट्रक्शन नामक फर्म बनाई है और इसके माध्यम से लाखों रुपए के ठेके लिए हैं। फर्म के लेटर पैड पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबर अंकित थे, जो सरपंच पति पृथ्वीराज गुर्जर के थे। जब उनसे इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया और कॉल काट दी।

Tags:    

Similar News