बिजौलियाँ(दीपक राठौर) श्री वैश्य चित्तौड़ा महासभा संस्था राजस्थान के द्विवार्षिक चुनाव चित्तौड़ा उत्सव भवन, बिजोलिया, जिला भीलवाड़ा मे रविवार को संपन्न हुए। अध्यक्ष-मुकेश चित्तौड़ा, उपाध्यक्ष - सुरेश चन्द्र चित्तौड़ा, महासचिव - मथुरेश चित्तौडा, कोषाध्यक्ष - योगेश चित्तौड़ा, सह सचिव- उमाशंकर चित्तौड़ा,अंकेक्षक - सीए सुमित चित्तौड़ा चुने गये। जिलेवार से 25 कार्यकारणी सदस्य चुने गये। चुनाव अधिकारी शिव प्रसाद चित्तौड़ा द्वारा पद, गोपनीयता एवं समाज हित मे कार्य करने की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात आगामी बसंत पंचमी महोत्सव के आयोजन पर चर्चा की गई। तत्पचात अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।