राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
चित्तौडगढ । राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ की बैठक चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्ट्रेट गार्डन में संगठन के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री सम्पत लाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए सम्पत लाल जाट ने बताया कि विगत लंबे समय से राजकीय विद्यालयो में कार्यरत पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक अपने स्थाईकरण की मांग राजस्थान सरकार से करते आ रहे हैं जो की अभी भी लंबित है ।
प्रदेश महामंत्री सम्पत लाल जाट ने बताया कि बजट सत्र 2025-26 में माननीय उपमुख्यमंत्री महोदया द्वारा संविदा सेवा नियम 2022 में बजट घोषणा पत्र 2025-26 के पेज नंबर 72 की बिंदु संख्या 97 पर कांट्रेक्चुअल हियरिंग इन सिविल पोस्ट रूल्स के अंतर्गत नियोजित संविदा कार्मिकों को आगामी 2 वर्ष में छूट का लाभ देय होगा जो की अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
जिले के तमाम पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायको ने जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री सम्पत लाल जाट के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा गया जिसमें मुख्य मांग स्थायीकरण को लेकर के 2 वर्ष के अनुभव की छूट का लाभ अतिशीघ्र दिलाने की मांग की गई।
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री माननीय मदन लाल जी दिलावर एवं गोपालन व देवस्थान मंत्री माननीय जोराराम जी कुमावत के आगमन पर चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों ने माननीय शिक्षा मंत्री महोदय को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द नियमितीकरण की मांग की गई जिसमें 2 वर्ष के अनुभव की छूट जल्द दिलाने की मांग कर जल्द स्थायी किया जावे।
प्रदेश महामंत्री सम्पत लाल जाट ने बताया कि समय रहते राज्य सरकार द्वारा 2 वर्ष की छूट सहित स्थाईकरण की मांग नहीं मानी गई तो आगामी समय पर बहुत बड़े स्तर पर जयपुर स्तर पर राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ द्वारा एक विशाल धरना प्रदर्शन कर सरकार का घेराव किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपते समय जिला उपाध्यक्ष डालचंद जाट, गोपाल प्रजापत, जिला सचिव मिट्ठू लाल मेनारिया, जिला महामंत्री प्रकाश तंबोली, ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत सिंह भाटी, भेरूलाल भील, रतनलाल गुर्जर, ईश्वरदान चारण, सुनील कुमार गर्ग, प्रभु लाल पाटीदार , हीरालाल जाट, रमेश चंद्र धाकड़ , सुनील सुखवाल, नारायण लाल भील, नंदलाल मेनारिया, प्रकाश चंद्र गर्ग , पुष्कर कलाल, ओम प्रकाश बुनकर, अखिलेश कुमार सोनम मेहता, रानू मेहता, राधा, उषा, सीता, सीमा सहित जिले के पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक उपस्थित थे।
