राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टियां, जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट
जयपुर: पिछले डेढ़ महीने से राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में बने नए परिसंचरण की वजह से प्रदेश के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। लगातार तेज बारिश से प्रदेश के अधिकतर बांध भर गए और क्षमता से अधिक पानी की आवक होने के कारण गेट खोल कर पानी निकालना पड़ रहा है। गुरुवार 12 सितंबर के लिए भी मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 7 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए स्थानीय लोगों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
अजमेर जिले की सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
भारी बारिश की चेतावनी के बाद अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने जिले की सभी स्कूलों में गुरुवार 12 सितंबर के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया है। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी छात्र छात्राओं के लिए अवकाश की घोषणा की है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से अजमेर के साथ अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पूरे सप्ताह एक्टिव रहेगा मानसून
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना वेलमार्क लो प्रेशर सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। गुरुवार सुबह मध्य राजस्थान तक पहुंच गया है। इस नए सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में अगले 3 से 4 दिन तक मानसून सक्रिय रहने और मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। राज्य में 14 और 15 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और कुछ भागों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश धौलपुर में
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बरसात धौलपुर के राजाखेड़ा में 140 एमएम दर्ज की गई। धौलपुर शहर में 70 एमएम, झालावाड़ के अकलेरा में 75 एमएम, प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में 62 एमएम, बूंदी के नैनवां में 35 एमएम, बारां के छीपाबड़ौद में 34 एमएम, अटरू में 3 एमएम4, दौसा के लालसोट में 37 एमएम, अलवर के थानागाजी में 30 एमएम, बांसवाड़ा के सलोपत में 32 एमएम और करौली के मंडरायल में 32 एमएम बारिश दर्ज की गई। इन जिलों के साथ ही जयपुर, सीकर, टोंक, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागौर, चित्तौड़गढ़ समेत अन्य जिलों में 1 से 2 इंच तक बरसात हुई।