पीएम किसान सम्मान निधि: 76 लाख से अधिक राजस्थान के किसानों के खातों में आए ₹1600 करोड़

Update: 2025-08-02 11:17 GMT

पीएम किसान सम्मान निधि की बीसवीं किस्त आज 2 अगस्त को जारी हो गई है। पीएम नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को वाराणसी (उत्तरप्रदेश) से देशभर के किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। पीएम मोदी 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 20 हजार 500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी की। सीएम भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े थे। राजस्थान के 76 लाख से अधिक किसानों के खातों में ₹1600 करोड़ की राशि अंतरित की गई है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान भी उपस्थित रहेंगे।


सीएम भजनलाल ने अपने सोशल मीडिया अकांउट X पर लिखा कि समृद्ध किसान, विकसित भारत। वाराणसी से माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना की 20वीं किस्त के अंतर्गत ₹20,500 करोड़ से अधिक की राशि देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक पात्र अन्नदाताओं के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से अंतरित की गई। राजस्थान के 76 लाख से अधिक किसानों के खातों में ₹1600 करोड़ की राशि अंतरित की गई है। यह अभूतपूर्व पहल किसानों की आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता और किसान कल्याण के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

Tags:    

Similar News