हादसे में कोई जनहानि नहीं: रतनपुरा चौराहे पर निजी बस में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक

Update: 2025-05-16 11:52 GMT

हनुमानगढ़ जिले में संगरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव रतनपुरा चौराहे पर शुक्रवार सुबह एक निजी बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि स्थानीय दुकानदारों, ग्रामीणों और पावर प्लांट से पहुंचे दमकलकर्मियों की तत्परता से लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, यह बस पिंकी ट्रेवल्स, जोधपुर की थी, जो प्रतिदिन संगरिया के ऊधम सिंह चौक से जोधपुर की ओर अप-डाउन करती है। स्थानीय निवासी रुपिंद्र मान ने बताया कि बस चालक प्रतिदिन इस बस को रतनपुरा चौराहे की एक गली में खड़ा करके चला जाता था। शुक्रवार सुबह भी बस वहीं खड़ी थी कि करीब 10 बजे उसमें अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही चौराहे पर हड़कंप मच गया।

स्थानीय दुकानदार और आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान पावर प्लांट से दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझाई जाती तब तक बस पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी। घटना के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है। प्रारंभिक अनुमान है कि बस में किसी तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो सकती है। पुलिस प्रशासन द्वारा जांच जारी है।

Tags:    

Similar News