“आत्मविश्वास से आत्मसम्मान की यात्रा” पर सेमिनार आयोजित

Update: 2025-12-24 13:48 GMT


बूंदी। राजकीय महाविद्यालय, बूंदी में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से “आत्मविश्वास से आत्मसम्मान की यात्रा” विषय पर एक प्रेरणादायी सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भीलवाड़ा से पधारी मधु लोढ़ा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं।

सेमिनार में मधु लोढ़ा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास ही जीवन में आगे बढ़ने की पहली सीढ़ी है और जब आत्मविश्वास मजबूत होता है, तभी आत्मसम्मान का निर्माण होता है। उन्होंने छात्राओं को स्वयं पर विश्वास करना, अपने लक्ष्य पहचानना, सकारात्मक सोच, निर्णय लेने की क्षमता और आत्मनिर्भर बनने के महत्वपूर्ण सूत्र बताए। साथ ही डर से दोस्ती करो क्योंकि डर फैलियर का नहीं जजमेंट का होता है इसी को आगे बढ़ते हुए कहा की बेटी को सिर्फ संस्कार नहीं आत्मविश्वास भी चाहिए लड़की को सुंदर नहीं सशक्त बना ही आज की आवश्यकता है इस पर जोर देते हुए कहा कि आत्मविश्वास बी है आत्म सम्मान उसका फूल है और सशक्त जीवन उसकी खुशबू है.

कार्यक्रम के दौरान मधु लोढ़ा ने इंटरएक्टिव गतिविधियों, उदाहरणों और संवाद के माध्यम से छात्राओं को जीवन की चुनौतियों से निडर होकर सामना करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने सेमिनार को अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए अपने अनुभव साझा किए।

महाविद्यालय प्रशासन द्वारा मधु लोढ़ा का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के उपयोगी एवं मार्गदर्शक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई। सेमिनार में बड़ी संख्या में छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे. इस सेमिनार का आयोजन भारतीय जैन संगठन बूंदी के तत्वाधान में किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष प्रदीप जी हरसोरा महामंत्री नरोत्तम जी जैन कार्य अध्यक्ष प्रकाश महात्मा कोषाध्यक्ष पारस छाबड़ा महिला अध्यक्ष सुमन कासनीवाल अनीता हरसोरा अनीता सबदरा कनक पाटनी ने विचार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की साथ ही कॉलेज से पूर्ण चंद जी उपाध्याय महिला प्रभारी प्रोफेसर पूजा सक्सेना डॉ वंदना अकोदिया सहित स्टाफ के सभी मेंबर्स उपस्थित रहे

Tags:    

Similar News