अजमेर ,आदर्श नगर थाना क्षेत्र के खालसा पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब साढ़े बारह से एक बजे के बीच एक बड़ा हादसा टल गया। हाईवे से गुजर रहा चावल के कट्टों से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटते ही केबिन में चालक और खलासी फंस गए।
हादसे के कुछ ही देर बाद ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जगराम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए केबिन में फंसे चालक भागचंद और खलासी गणेश को बाहर सुरक्षित निकाला।
घायलों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। दोनों को बाहर निकालने के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दो दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया।