उदयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में 19 से 25 दिसम्बर तक प्रदेश भर में सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान विविध गतिविधियां आयोजित होंगी। साथ ही आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
राज्य सरकार के जन अभियोग निराकरण विभाग के आदेशानुसार जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों, लोक सेवा गारंटी के तहत देय सेवाओं के आवेदनों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रतिदिन संपादित कार्यों की सूचना निर्धारित प्रारूप में गूगल शीट पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं।