चित्तौड़गढ़ । राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत महिला सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार, 19 दिसंबर को इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम, चित्तौड़गढ़ में किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने बताया कि वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन जिला मुख्यालय धौलपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लाभ प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया जाएगा। चित्तौड़गढ़ जिले का यह जिला स्तरीय महिला सम्मेलन 19 दिसंबर, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु विभागवार विभिन्न गतिविधियों के लिए दायित्वों का आवंटन किया है, ताकि कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।