रेलमगरा में दो समुदायों का विवाद, धरना छठवें दिन भी जारी, भीम आर्मी ने उठाई शीघ्र न्याय की मांग
रेलमगरा (राजसमंद)। राजसमंद जिले के रेलमगरा क्षेत्र में दो समुदायों के बीच उत्पन्न आपसी विवाद को लेकर चल रहा धरना गुरुवार को छठवें दिन में प्रवेश कर गया। लगातार बढ़ते तनाव और मामले की गंभीरता को देखते हुए भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव सुरेश मेघवंशी धरनास्थल पर पहुंचे और आंदोलनरत ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
इस अवसर पर मेघवंशी ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि दोनों समुदायों के बीच उत्पन्न विवाद का शीघ्र, निष्पक्ष एवं न्यायसंगत समाधान किया जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा जल्द न्याय नहीं दिलाया गया तो भीम आर्मी को मजबूरन उग्र आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
धरनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस दौरान रेलमगरा ब्लॉक अध्यक्ष भगवती लाल सरगरा, हीरालाल रेगर, शिवलाल रेगर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिलाएं भी धरने में शामिल रहीं। सभी ने एक स्वर में पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग की और प्रशासन से शीघ्र प्रभावी कार्रवाई करने का आग्रह किया।
फिलहाल क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है, लेकिन धरने के लगातार जारी रहने और आंदोलन के तेज होने के संकेतों को देखते हुए यह मामला प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बनता जा रहा है।