एक शाखा एक गॉव मे अभिरूचि शिविर व योग शिविर का हुआ शुभारम्भ

By :  vijay
Update: 2024-06-17 07:10 GMT
एक शाखा एक गॉव मे अभिरूचि शिविर व योग शिविर का हुआ शुभारम्भ
  • whatsapp icon

बिजयनगर।(राजेन्द्र कुमार सेन)भारत विकास परिषद् व फैथ एकेडमी माध्यमिक विद्यालय संजयनगर,बरल द्वितीय के संयुक्त तत्वाधान में अभिरूचि शिविर व योग शिविर रतन लाल नाहर के मुख्य अतिथि में द्वीप प्रज्वलन व वन्देमातरम् गायन से शुभारम्भ हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष एस एन जोशी व विशिस्ठ अतिथि के रूप मे के ड़ी मिश्रा प्रान्तीय सहयोजक एक शाखा एक गाँव रहे।। इस शिविर मे विविध विधाएँ जैसे मेहंदी,दण्ड संचालन,नृत्य,आर्ट एंड क्राफ्ट,कैलीग्राफी,योगा में बच्चों का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ ।इस अवसर पर शिविर प्रभारी स्नेहा कुमठ, शिविर सहप्रभारी निर्मला छीपा,वित्त सचिव विमल भंसाली,ज्ञानचन्द नाहर,गोपाल छीपा, महावीर टेलर, ज्योति पोखरणा,शीतल साँगला,अर्पिता बुरड़,महेश लुहार,रॊहित मेवाड़ा,हन्नी बुनकर आदि सद्स्य व प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Similar News