गांजा बेचने की फिराक में खड़े युवक को पुलिस ने धर दबोचा
केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके कब्जे से 638 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोराजमल मीणा व पुलिस उपअधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि ग्राम बघेरा में टंकी के पास एक युवक अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर युवक बुरी तरह घबरा गया और हाथ में पकड़ी थैली को पुलिस से छिपाने का प्रयास करता नजर आया। इसके बाद पुलिस ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने थैली में गांजा होने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत युवक रामावतार तेली पुत्र रामबक्श तेली को डिटेन कर तलाशी ली तो उसके पास 638 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच सराना पुलिस थाने के थानाधिकारी विजय मीणा के जिम्मे की है।