कार्यवाही: अन्नपूर्णा रसोईयों में घपला, दो ठेकदारों के खिलाफ मामला दर्ज,साढे़ 9 करोड़ की लगाई पैनल्टी

Update: 2025-02-22 11:20 GMT

अजमेर ।कोतवाली थाने में श्री अन्नपूर्णा रसोईयों में धोखाधड़ी व राजकीय कोष में गबन को लेकर दो  ठेकेदारों पर निगम की ओर से जांच के बाद ब्लैक लिस्टेड कर साढ़े नौ करोड़ की पैनल्टी भी लगाने के बाद अब मामले दर्ज कराए गए है ।

नगर निगम के अधिकृत प्रतिनिधी नोहिन खानम पत्नी हाबिद अल्ली मंसुर निवासी न्यू वफिल कॉलोनी विवेकानंद नगर पुलिस थाना प्रतापनगर जिला भीलवाड़ा ने दर्ज कराए। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

निगम प्रतिनिधि की ओर से बताया गया है कि नगर निगम अजमेर की ओर से 30 श्री अन्नपूर्णा रसोईयों का संचालन विभिन्न संस्थाओं की ओर से किया जा रहा है। शिवा कॉन्ट्रेक्टर फर्म की ओर से 17 व मनोज फूड एंड एंटरप्राइजेज की ओर से 3 रसोईयों का संचालन किया जा रहा था। इनकी जांच में पाया कि फर्मों ने रसोई में एक ही व्यक्ति के नाम और फोटो के साथ एक ही दिन में एक ही समय पर अलग-अलग रसोईयों में दो या दो से अधिक टोकन/कूपन जारी किए।

इस संबंध में जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति (श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना) की ओर से अनुबंध निरस्त कर ब्लैक लिस्ट किया गया। गाइड लाइन के अनुसार शिवा पर कुल 8,38,12,000 तथा मनोज फर्म पर 1 करोड़ 12 लाख 2 हजार की पेनल्टी अध्यारोपित की गई। अत: दोनों के विरूद्ध जालसाजी, धोखाधडी तथा राजकीय कोष के गबन के मामले में एफ.आई.आर दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Similar News