स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 29 को
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-07-24 07:12 GMT
बिजयनगर। लायंस व लियो क्लब बिजयनगर क्लासिक के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय विनोद मुणोत की पुण्यस्मृति में 29 जुलाई, सोमवार को स्थानीय जमोला फैक्ट्री गली,गांधी जी की दुकान के पास में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष लायन अंशुल गोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर सोमवार को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित किया जाएगा। क्लब सचिव लायन कमलेश पाटनी ने बताया कि शिविर में स्थानीय लायंस व लियो क्लब के समस्त पदाधिकारी व सदस्य सेवाएं देंगे एवं रामस्नेही हॉस्पिटल, भीलवाड़ा की टीम द्वारा रक्तवीरों का रक्त एकत्रित किया जाएगा। अध्यक्ष गोधा ने आसपास के क्षेत्रवासियों एवं समाजसेवी से संस्थाओं के सदस्यों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।