अजमेर में खून खराबा: मीट शॉप पर रेट को लेकर चाचा-भतीजे की चाकुओं से गोदकर हत्या, 7 घायल
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-07-15 12:22 GMT

अजमेर ! शहर में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मीट शॉप पर रेट को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष कट्टों में भरकर कांच की बोतलें लाया और दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया। फिलहाल, इलाके में तनाव बना हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस का भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।