अजमेर में ABVP और पुलिस में झड़प: छात्राओं का हॉस्टल की मांग पर प्रदर्शन, टायर जलाए
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-07-07 08:06 GMT

अजमेर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के तत्वावधान में सावित्री कॉलेज की छात्राओं ने सोमवार को अजमेर कलेक्ट्रेट पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। छात्राओं का यह प्रदर्शन कॉलेज में हॉस्टल (छात्रावास) की सुविधा की मांग को लेकर था।
प्रदर्शनकारी छात्राओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर टायर जलाकर अपना विरोध जताया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूत्रों के अनुसार, विरोध प्रदर्शन के बाद जब ABVP कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, तब पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में दूर-दराज से आने वाली छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध न होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द उनकी मांग पर ध्यान देने का आग्रह किया है।