कुई खोदते समय हादसा, 20 फीट गहरी मिट्टी में दबा श्रमिक

Update: 2025-07-14 08:44 GMT
कुई खोदते समय हादसा, 20 फीट गहरी मिट्टी में दबा श्रमिक
  • whatsapp icon

अजमेर। तीर्थ नगरी पुष्कर में कुई खोदते समय एक बड़ा हादसा हो गया। पावर हाउस के सामने गुर्जर की ढाणी में कुई खोदने के दौरान मिट्टी धंसने से एक श्रमिक लगभग 20 फीट गहरी कुई में दब गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मिट्टी हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है ताकि जल्द से जल्द श्रमिक को सुरक्षित निकाला जा सके। अभी तक श्रमिक की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Similar News