बुजुर्ग महिला पर चाकू से हमला करके लूटा मांदलिया
अजमेर। मांगलियावास थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया। खेत से घर लौट रही 80 वर्षीय भंवरी देवी को बदमाशों ने चाकू दिखाकर रोका और विरोध करने पर गले पर हमला कर दिया। बदमाश मादलिया तोड़कर फरार हो गए।
पीड़िता के बेटे सुखपाल ने बताया कि उनकी मां भंवरी देवी खेत से घर की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाश आए और उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने चाकू निकालकर गले पर रखा और मादलिया छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे भंवरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायल बुजुर्ग महिला को तत्काल जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गले पर चार टांके लगाए। पीड़िता की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। मांगलियावास थाना पुलिस ने पीड़ित के बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।