दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से ठगी: अपराधियों ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर कीमती गहने लेकर हुए फरार

Update: 2025-12-01 13:33 GMT

 

अजमेर  सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। घर के बाहर खड़ी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला राज राठी को दो अज्ञात बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर झांसे में ले लिया और उसके कीमती गहने लेकर फरार हो गए।

सूचना के अनुसार महिला मंदिर से लौटकर घर पहुंची ही थी कि तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां आए। दोनों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि महिला के हाथ में पहनी चूड़ियां नकली हैं। सब इंस्पेक्टर गिरिराज के अनुसार बदमाशों ने बातचीत में महिला को इतना उलझा लिया कि उसने चार डायमंड चूड़ियां और एक सिल्वर की चूड़ी उतारकर उनके हाथ में दे दी। इस दौरान बदमाशों ने उसके हाथ में नकली चूड़ियां थमाईं और मौके से फरार हो गए।

कुछ देर बाद जब महिला को शक हुआ तो उसने परिजनों को बताया। मामले में पीड़िता की बहू नेहा राठी ने तुरंत सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Similar News