अजमेर । बुधवार को अजमेर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सिविल लाइन थाना के एएसआई हरिराम यादव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी एएसआई प्रकरण में चालान पेश करने की एवज में शिकायतकर्ता से 28 हजार रुपए मांग रहा था। जैसे ही रुपए हस्तांतरित किए गए, एसीबी ने उसे दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान आरोपी के ऑफिस और घर की भी तलाशी ली गई। शुरुआती जांच में पता चला कि एएसआई ने कुल 70 हजार रुपए की मांग की थी।
एडिशनल एसपी वंदना भाटी ने बताया कि पिछले साल सिविल लाइन थाने में लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। उसी मामले की जांच एएसआई हरिराम यादव कर रहा था। शिकायतकर्ता ने एसीबी को शिकायत दी कि आरोपी 70 हजार रुपए की डिमांड कर परेशान कर रहा है।
शिकायत की पुष्टि के बाद, बुधवार को जयपुर रोड स्थित होटल के बाहर शिकायतकर्ता को 20 हजार भारतीय मुद्रा और 8 हजार डमी नोट देकर भेजा गया। एसीबी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई को 28 हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया। अधिकारीयों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके निवास स्थान सहित अन्य स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।
क्या मैं वह संस्करण भी बना दूँ?