तालाब के पास युवक का शव लटका मिलने से सनसनी

Update: 2026-01-16 07:58 GMT

अजमेर । दरगाह थाना क्षेत्र में कोर्ट स्थित तालाब के पास पेड़ पर एक युवक का शव लटकते हुए मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

दरगाह थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतारकर जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। सूचना मिलने पर मृतक युवक की पत्नी और अन्य रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे।

दरगाह थाना पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। बताया गया कि युवक लगभग 15 दिन से घर से लापता था। आदर्श नगर थाना पुलिस सुसाइड के मामले की जांच कर रही है।

दरगाह थाने के हेड कॉन्स्टेबल कालूराम ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तराखंड के हाल नागफनी निवासी सुल्तान खान पुत्र शाहिद खान के रूप में हुई है। उत्तराखंड से परिवार के अजमेर पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार, युवक की शादी करीब एक साल पहले हुई थी और वह छह महीने पहले पत्नी के साथ अजमेर आया था। मृतक होटल में काम करता था।

Tags:    

Similar News