महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बेटे ने पिता पर हत्या का शक जताया
अजमेर। आदर्श नगर थाना क्षेत्र के माखुपुरा इलाके में 51 वर्षीय मोहिनी देवी की गुरुवार शाम घर में मौत हो गई। महिला के गले पर चोट के निशान पाए गए। सूचना मिलने पर बेटे अजय सिंह ने ताला तोड़कर रसोई में मां का शव पाया। अजय ने अपने पिता पर हत्या का शक जताया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन महिला का अपने पति से झगड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार, पति झगड़े के बाद 31 दिसंबर को घर से बाहर गए थे और बेटे के अनुसार, पिछले दो महीनों से वह मां को परेशान कर रहे थे। अजय ने बताया कि पत्नी पर लगातार 22 लाख रुपए की मांग की जा रही थी और शराब के नशे में प्रताड़ित किया जाता था।
बेटे ने कहा कि वह गुरुवार सुबह ऑफिस गया था और दोपहर में बहन के कॉल पर मां का फोन स्विच ऑफ पाया। शाम को घर पहुंचा तो ताले लगे थे। ताले तोड़ने पर रसोई में मां का शव पड़ा मिला।
आदर्श नगर थाना के एएसआई सतनारायण ने बताया कि पोस्टमार्टम जेएलएन हॉस्पिटल में कराया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पिता की भूमिका की पड़ताल कर रही है।