सूटकेस में रखी 46 लाख की रकम पर कार सवार बदमाशों का धावा, 11 दिन बाद दर्ज हुआ मामला

Update: 2026-01-02 09:52 GMT

अजमेर । हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला लूट का मामला सामने आया है, जहां कार सवार तीन बदमाशों ने एक युवक से 46 लाख रुपए की नकदी लूट ली। बदमाशों ने न केवल युवक पर हमला करने का प्रयास किया, बल्कि उसकी कार के शीशे तोड़कर सूटकेस लेकर फरार हो गए। घटना के करीब 11 दिन बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस के अनुसार शक्ति नगर सुभाष नगर निवासी हरसिमरन सोढ़ी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पीड़ित ने बताया कि वह पुरानी मंडी स्थित एक दुकान पर नौकरी करता है। 21 दिसंबर को उसके परिचित रवि का फोन आया, जिसने बाहर खाने पर जाने की बात कहकर अपनी कुछ रकम संभालने के लिए देने को कहा। इसके बाद रवि उसे एक सूटकेस में करीब 46 लाख रुपए देकर चला गया।

पीड़ित सूटकेस लेकर अपने परिचित के पास ज्ञान विहार पहुंचा। जैसे ही उसने घर के पास अपनी कार रोकी, तभी पीछे से एक बोलेरो कैंपर आई। उसमें सवार तीन युवक डंडे लेकर कार पर टूट पड़े। उन्होंने कार के दोनों ओर के कांच तोड़ दिए और डिक्की से नगदी से भरा सूटकेस निकालकर पुष्कर की ओर फरार हो गए।

पीड़ित ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने रास्ते में टक्कर मारने का प्रयास किया। इस दौरान वह बुरी तरह घबरा गया। बदमाशों की धमकियों के चलते उसने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई। बाद में हिम्मत जुटाकर पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

फिलहाल हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ संभावित ठिकानों पर दबिश देने की तैयारी कर रही है।

Tags:    

Similar News