अजमेर । गंज थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित महिला के संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सोमवार को गंज थाना पुलिस ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई की है।
पीहर पक्ष की ओर से ससुराल पर प्रताड़ित कर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पीहर पक्ष की ओर से गंज थाना पुलिस से शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
गंज थाना पुलिस के अनुसार लौंगिया मोहल्ला निवासी मुस्कान (22) पत्नी समीरा के संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड का मामला सामने आया है। ससुराल वाले फांसी के फंदे से उतार कर उसे जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार 3 महीने पहले ही उसकी शादी समीर नाम के व्यक्ति से हुई थी। सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मामले में अनुसंधान जारी है।