अजमेेर । राजस्थान में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अजमेर में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। आनासागर झील और फॉय सागर झील का पानी अब लोगों के घरों में आने लगा है। अजमेर में 4 इंच से ज्यादा बारिश ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। अजमेर के कई इलाके वैशाली नगर, जयपुर रोड, सूचना केंद्र चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, सावित्री कॉलेज मार्ग समेत अन्य इलाकों की सड़कें भी पानी में डूबी नजर आई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्वीन मैरी स्कूल में तेज बारिश और बांडी नदी के उफान पर होने की वजह से स्कूल में पानी भर गया। मौसम अपडेट है कि उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग में आज शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट है।