पिता की सरकारी नौकरी व प्रॉपर्टी की चाहत में: कलयुगी बेटे व बहू ने पिता को बंधक बनाकर पीटा

Update: 2024-05-17 08:12 GMT
  • whatsapp icon

अलवर (सुरेश शर्मा)। अलवर में रिश्तो व इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की सरकारी नौकरी पाने की चाहत में पिता को अगवा कर जमकर पीटा। पिता अपने भाईयों की मदद से बेटे के चंगुल से निकलकर अरावली विहार थाने पहुचा। उसने बेटे के ख़िलाफ़ पुलिस को लिखित शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने मामले में बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शहर के अरावली विहार थाना अंतर्गत मालवीय नगर में रहने वाले निरंजन लाल शर्मा सरकारी स्कूल में व्याख्यता के पद पर कार्यरत हैं। उनके बेटे अंकित ने उन्हें पोते की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर स्कूल से घर बुलाया। घर आने के बाद बेटे अंकित व बहू पूजा ने उनके साथ लोहे के सरिए से मारपीट शुरू कर दी। 

Similar News