आभूषण की आठ दुकानों पर चोरों का धावा, 16 लाख का माल किया पार

By :  vijay
Update: 2025-01-08 11:41 GMT

अलवर में चावण्ड पाड़ी इलाके में एक ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर लाखों का माल चोरों ने पार कर लिया। चोरी किए गए माल की कीमत 16 लाख बताई जा रही है। दुकान के मालिक हरिओम सोनी ने बताया कि पड़ोसी के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि उनके दुकान के ताले टूटे हुए हैं।

जिस पर मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दुकान के अंदर देखा तो करीब 40 ग्राम सोना सहित 11 किलो चांदी चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी। वहीं कोतवाली थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक रघुवीर ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि कितनी चोरी हुई है, जिसके आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का अनुमान है कि चोरी करने वाले चोरों को दुकान की भौगोलिक स्थिति की जानकारी रही होगी, क्योकि उन्होंने जो भी समान जिस जगह रखा हुआ था, उसी जगह पर छेड़छाड़ की है। बाकी जगहों पर चोरों ने कोई छेड़छाड़ नहीं की है। इससे लगता है कि चोरों ने पहले पूरी जानकारी करने के बाद ही घटना को अंजाम दिया है।

Similar News