दिल्ली से विजयवाड़ा जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री अस्पताल में भर्ती

Update: 2026-01-12 15:50 GMT


जयपुर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से विजयवाड़ा जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2517 को सोमवार सुबह एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। फ्लाइट में सवार एक वरिष्ठ यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद पायलट ने एहतियातन जयपुर में आपात लैंडिंग का फैसला लिया।

जानकारी के अनुसार विमान के जयपुर पहुंचते ही मेडिकल टीम को बुलाया गया और बीमार यात्री को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल यात्री की स्थिति को लेकर विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।

फ्लाइट में कुल कितने यात्री सवार थे, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। वहीं एयर इंडिया की ओर से भी इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार यह विमान एयरबस A320 था, जिसे मेडिकल इमरजेंसी के कारण रास्ते में ही जयपुर उतारा गया। घटना के बाद कुछ समय तक जयपुर एयरपोर्ट पर हलचल का माहौल रहा।

Similar News