शादी की दावत में 'गो-मांस' का इंतजाम!: दूल्हा बनने से 3 दिन पहले ही जेल पहुंचा 'मौसम', 150 KG मांस के साथ पिता भी गिरफ्तार
डीग (राजस्थान): डीग जिले में गौ-तस्करी और गौकशी पर चल रहे 'ऑपरेशन नंदी प्रहार' ने एक दूल्हे के अरमानों पर पानी फेर दिया है। शादी की शहनाइयां बजने से ठीक पहले, 'मौसम' नाम का युवक अपनी बारात की बजाय जेल पहुंच गया। उसका 'कसूर' था, अपनी शादी की दावत के लिए 150 किलो गौमांस का इंतजाम करना।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आस मोहम्मद अपने बेटे मौसम की शादी में लोगों को दावत देने के लिए उड़की के जंगलों से भारी मात्रा में गौमांस काटकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ला रहा है।
रात 12 बजे का 'ऑपरेशन':
DST इंचार्ज सुलतान सिंह के नेतृत्व में सीकरी पुलिस ने देर रात करीब 12 बजे उड़की के जंगलों में दबिश दी। पुलिस की लाइटें देखते ही गौकसी करने वाले अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घंटों सर्च ऑपरेशन चलाकर दूल्हा मौसम और उसके पिता आस मोहम्मद समेत तीन आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस ने मौके से 150 किलो गौमांस और गौमांस ढोने में इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है।
दूल्हे का परिवार फरार:
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दूल्हा और उसके पिता की गिरफ्तारी के बाद परिवार के बाकी लोग पुलिस की कार्रवाई के डर से घर छोड़कर फरार हो गए हैं। जिस घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब सन्नाटा पसरा है। यह मामला इलाके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जहां शादी की दावत में अवैध रूप से गौमांस परोसने की तैयारी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
