एक की ट्रेलर की टक्कर से व दूसरे की डंपर के कुचलने से हुई मौत

Update: 2025-06-07 10:05 GMT
  • whatsapp icon

भरतपुर । भरतपुर जिले में आज दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई. पहली घटना रुदावल थाना क्षेत्र के निभेरा गांव के पास हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र (35) शनिवार सुबह रुदावल से दूध देकर अपने घर लौट रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि धर्मेंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, दूसरी घटना भुसावर थाना क्षेत्र में हिंडौन सड़क मार्ग पर हुई. यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने माधव (17), निवासी तरगवां को कुचल दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि माधव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया. बल्लभगढ़ चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस फरार चालक और डंपर की तलाश में जुटी है. इन दुखद घटनाओं से इलाके में शोक की लहर है. पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है.

Similar News