भरतपुर में एक्सपीओ क्रिप्टो फ्रॉड के पांच फरार ठगों पर इनाम

Update: 2025-12-08 11:32 GMT

भरतपुर। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक्सपीओ नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करोड़ों रुपये की क्रिप्टो धोखाधड़ी करने वाले पांच फरार ठगों पर राजस्थान के भरतपुर पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

फरार आरोपियों की जानकारी

पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि रजत शर्मा उर्फ़ राजेश कुमार निवासी मुरलीपुरा स्कीम जयपुर, विजय मौर्य निवासी रैगर मोहल्ला झुंझुनू, सुरेन्द्र बरवार निवासी सूजडोला पिलानी (झुंझुनू), सुरेन्द्र सैनी निवासी बसेरी, झुंझुनू और ईश्वर वर्मा निवासी श्रीमालों का मोहल्ला, झुंझुनू के खिलाफ भरतपुर शहर कोतवाली, मथुरा गेट, बयाना और हलेना थानों में वेबसाइट के जरिए क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ठगने के प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

गौरतलब है कि सीओ सिटी पंकज यादव के नेतृत्व में मथुरा गेट थाना पुलिस ने करीब 3,500 करोड़ रुपये की ठगी के इस बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। जांच के पहले चरण में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


Tags:    

Similar News