ब्लैकमेल से परेशान 12वीं क्लास की छात्रा ने किया सुसाइड

Update: 2025-08-19 12:17 GMT

भरतपुर । 12वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मंगलवार सुबह 4 बजे परिजन नाबालिग को जगाने उसके कमरे में गए थे। वहां उसका शव पंखे के कुंडे से बंधे फंदे पर लटका मिला। मामला अटल बंद थाना इलाके का है।

परिजनों का आरोप है कि एक युवक उनकी बेटी को अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। इसी से परेशान होकर उनकी बेटी ने जान दे दी।

थाना अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया- कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। टीम मौके पर पहुंची और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया है।

नाबालिग के परिजनों ने करीब 3 किलोमीटर दूर दूसरी कॉलोनी में रहने वाले युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं।

Similar News