बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई-दो डंपर, एक ट्रेलर और एस्कॉर्ट करती कार जब्त, छह गिरफ्तार
भीलवाड़ा। जिले की फुलिया थाना पुलिस ने डीएसटी के साथ बजरी माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो डंपर, एक ट्रेलर और एस्कॉर्ट कर रही कार को जप्त कर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में सक्रिय बजरी माफियाओं में खलबली मची हुई है।
फुलिया थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 24 अगस्त को फूलिया थाने के हेड कांस्टेबल प्रभू सिंह मय जाब्ता के रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान डीएसटी टीम ने मोबाइल से सूचना दी की कजोडिया के पास बजरी भारे वाहनों और एस्कॉर्ट कर रही कार को डिटेन किया है। इस सूचना पर हेड कांस्टेबल प्रभु सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जहां डीएसटी टीम द्वारा रोके गए बजरी से भरे दो डंपर, एक ट्रेलर के साथ ही इन वाहनों को एस्कॉर्ट कर रही कीया कार को डिटेन किया। पुलिस पूछताछ में कार में सवार लोगों ने खुद को सांवरमल जांगिड़, मिट्ठू लाल और पिंटू रेगर व रमेश चंद्र माली बताया। इन लोगों ने डंपर और ट्रेलर में भरी बजरी टोंक ले जाना कबूल किया। पुलिस ने वाहन चालकों से पूछताछ की तो उन्होंने खुद को त्रिलोक यादव, हेमराज गुर्जर और भरत सिंह राजपूत बताया। पुलिस का कहना है कि ये लोग बिना रवना और टीपी के अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते मिले। पुलिस ने सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर तीनों वाहन जप्त कर लिये। पकड़े गए आरोपितों में जयपुर जिले के जयसिंहपुरा खोर निवासी सांवरमल पुत्र कैलाश जांगिड़, पिपलाज थाना सावर निवासी मिट्ठू लाल उर्फ पिंटू पुत्र गोपाल रेगर, जयसिंहपुरा खोर निवासी रमेश चंद्र पुत्र भीमाराम माली, चनानी, निवाई टोंक निवासी त्रिलोक पुत्र श्योजी राम यादव, जगतपुरा टोंक निवासी हेमराज पुत्र खाना राम गुर्जर और सोयला टोंक निवासी भारत सिंह पुत्र कालू सिंह राजपूत शामिल है।