बाड़मेर रिफाइनरी पर दिल्ली में बड़ी बैठक:: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से की मुलाकात
भीलवाड़ा हलचल। राजस्थान की बहुप्रतीक्षित और रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे। वहां उन्होंने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए परियोजना की प्रगति और लंबित मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने बैठक में रिफाइनरी के कार्य में तेजी लाने, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और अधोसंरचना विकास में राज्य सरकार के सहयोग को दोहराया। साथ ही उन्होंने परियोजना से जुड़े पर्यावरणीय एवं तकनीकी पहलुओं पर भी बात की।बैठक को लेकर संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में बाड़मेर रिफाइनरी से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं, जिससे ना केवल पश्चिमी राजस्थान बल्कि पूरे राज्य को औद्योगिक रूप से नई दिशा मिल सकती है।
बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना लंबे समय से निर्माणाधीन है और इसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) तथा राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम के रूप में स्थापित किया जा रहा है। यह परियोजना पेट्रोलियम क्षेत्र में राजस्थान को देश के नक्शे पर प्रमुख भूमिका दिलाने की क्षमता रखती है।