भरतपुर जिले में गुरुवार को भरतपुर विकास प्राधिकरण ने भाजपा विधायक बहादुर सिंह कोली के फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण हटाया। यह फार्म हाउस मेडिकल कॉलेज के पास स्थित था और प्राधिकरण द्वारा इसे अवैध निर्माण बताते हुए ध्वस्त किया गया।
कार्रवाई के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। विधायक बहादुर कोली और उनके समर्थकों ने इसे चुनिंदा कार्रवाई बताया है। उनका कहना है कि आसपास कई अन्य भाजपा नेताओं के फार्म हाउस भी अवैध रूप से बने हैं, लेकिन कार्रवाई केवल उनके खिलाफ की गई है। समर्थकों ने प्रश्न उठाया कि यदि नियमों का पालन किया जा रहा है, तो फिर सभी अवैध निर्माणों पर समान रूप से कदम क्यों नहीं उठाए गए।
विधायक बहादुर कोली ने आरोप लगाया कि BDA में फैले भ्रष्टाचार के चलते यह कार्रवाई की गई है और उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया है। उनकी मांग है कि पूरे क्षेत्र की निष्पक्ष जांच की जाए और यदि अवैध निर्माण हैं तो उन पर भी बराबर कार्रवाई हो।
इस पूरे प्रकरण पर अभी तक भरतपुर विकास प्राधिकरण की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है। मामले को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं और लोग प्राधिकरण की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं।